खुशी और उल्लास के प्रतीक वेलेंटाइन डे और बसंत पंचमी. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खुशी और उल्लास के प्रतीक वेलेंटाइन डे और बसंत पंचमी. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

प्रेम,खुशी और उल्लास के प्रतीक वेलेंटाइन डे और बसंत पंचमी।

 प्रेरणा डायरी। 


Valentine's Day 2024: फरवरी का महीना कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) वाले इस महीने में लोग प्यार के रंग में रंगे होते हैं. वैसे तो वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन इन दिनW को मनाने के लिए एक हफ्ते पहले से ही हर दिन को किसी न किसी खास दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस पूरे सप्ताह को हम वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) कहते हैं. इस पूरे हफ्ते में अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं. जिसमें कपल अपने प्यार का इजहार (Expressing Love) करते हैं और अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं.

आज हम आपको वैलेंटाइन डे और वैलेंटाइन वीक के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि इस पूरे सप्ताह में कौन-कौन से दिन मनाए जाते हैं और इसका पूरा इतिहास (History of Valentine's Day) क्या है?

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

वैसे तो वैलेंटाइन डे की उत्पत्ति का साफ पता नहीं चल सका है. लेकिन, यह माना जाता है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत लुपरकेलिया त्योहार से हुई थी. इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के अनुसार, वसंत ऋतु के आगमन पर यह त्यौहार मनाया जाता है. जिसमें लॉटरी के माध्यम से पुरुषों के साथ महिलाओं की जोड़ी बनाई जाती थी. इसके साथ ही इसमें फर्टिलिटी रिचुअल्स यानी की प्रजनन के रिवाज भी शामिल थे. 

हालांकि, पांचवीं शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस प्रथम ने इस प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसकी जगह संत वैलेंटाइन डे की शुरुआत की थी. वैलेंटाइन डे को लेकर यह भी माना जाता है कि इसकी शुरुआत लगभग 14वीं शताब्दी तक नहीं हुई थी.।दुनिया में पहली बार 496 ई में वैलेंटाइन डे मनाया गया. इसके बाद पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया. इस दिन से रोम समेत दुनिया भर में हर साल धूमधाम से 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाने लगा.

𝗩𝗲𝗹𝗲𝗻𝘁ine day के बारे में कुछ इ इंटरेस्टिंग फैक्ट --

कार्ड पर क्यों होता है तीर-धनुषः  अक्सर वैलेंटाइन डे के कार्ड पर धनुष और तीर के साथ क्यूपिड बना होता है। यह इमेज वास्तव में 700 ईसा पूर्व की है, जो इरोस नाम के प्रेम के यूनानी देवता से जुड़ी है। चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में रोमनों ने इरोस को धनुष और तीर के साथ एक प्यारे छोटे लड़के की इमेज में अपनाया, और उसका नाम "क्यूपिड" रखा।

किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता हैः  लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है, यह तो हम सब जानते हैं। इसके अलावा गहरा गुलाबी रंग का गुलाब खुशी, बैंगनी गुलाब रॉयल्टी और सफेद गुलाब सहानुभूति का प्रतीक होते हैं।

चॉकलेट का पहला दिल के शेप का डिब्बाः  1861 में पहला दिल के शेप का चॉकलेट का डिब्बा बनाया गया था। इसे कैडबरी के संस्थापक जॉन कैडबरी के बेटे रिचर्ड कैडबरी ने बनाया था।

लव बर्ड असल पक्षी हैंः  हम अक्सर दो प्यार करने वालों को लव बर्ड्स बोलते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि असली में ऐसा एक पक्षी भी है। यह अगापोर्निस पक्षियों का कॉमन नाम है, जो अफ्रीका महाद्वीप में पाए जाते हैं।

लव लेटर लिखने का चलनः विलियम शेक्सपीयर का "जूलियट को पत्र" लिखना लोगों के लिए वैलेंटाइन डे पर लव लेटर्स भेजने की परंपरा बन गई। 2010 की फिल्म लेटर्स टू जूलियट भी इससे प्रेरित है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को लेटर या कार्ड में अपना मैसेज लिखकर संदेश भेजते हैं।

वैलेंटाइन नाम का शहरः एरिजोना, नेब्रास्का, टेक्सास और वर्जीनिया में वैलेंटाइन नाम के शहर हैं।

सेंट वैलेंटाइन सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे: वैलेंटाइन नाम के कम से कम दो व्यक्ति हैं, जिसमें से एक वैलेंटाइन तीसरी शताब्दी के रोम में एक प्रीस्ट थे। एक कहानी के अनुसार वैलेंटाइन ने सम्राट क्लॉडियस द्वितीय के विवाह पर प्रतिबंध को खारिज कर दिया था। उन्होंने प्रेम करने वाले जोड़ों का अवैध रूप से विवाह करवाया और पकड़े जाने पर उन्हें मौत की सजा हुई।


  बसंत, अर्थात प्रेम और विद्या का मौसम --

 बसंत ऋतु के आगमन पर प्रकृति पर्यावरण की परत में पीले पुष्पों को सजाती है, और सुरभि का नया मधुर संगीत सुनती है। भारत में वसंत पंचमी सरस्वती देवी के प्रकट का दिवस भी है। वसंत पंचमी ही अक्षर आरंभ का दिवस भी माना जाता है। शिक्षा और वसंत पंचमी का वैसा ही संबंध है जैसा नदी और जल की लहरों का संबंध होता है। हिंदी के महान कवि निराला जी का जन्म भी वसंत पंचमी को ही मनाया जाता है। इसमें कोई दोहराएं नहीं की वसंत पंचमी भारत में त्योहारों का सम्मान है, और संस्कृति का भी सम्मान है। तो दूसरी और बसंत पंचमी अध्यात्म का अनुष्ठान भी है। ऋतुओं में श्रेष्ठ है। इसीलिए बसंत ऋतुओं का राजा अर्थात ऋतुराज है। बसंत सकारात्मक के साज पर आनंद की आवाज है। इसी बसंत के मौसम में 14 फरवरी को  Valentine Day  वैलेंटाइन डे को लव डे माना जाता है। वैलेंटाइन डे ज्यादातर देशों में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स अपने दिल की बात अपने पार्टनर से बताते हैं। वैलेंटाइन वीक का वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है।


विद्या संस्कार एवं त्यौहार --

 बसंत पंचमी भारतीय संस्कृति में एक त्यौहार तो है ही एक संस्कार भी है। विद्या का संस्कार राज की देवी सरस्वती के संदर्भ में संपन्न होता है। वसंत पंचमी के दिन सरस्वती के समक्ष बुद्धि के मंत्र पढ़े जाते हैं।  इन मंत्रो की विशेषता यह है कि ये मंत्र वसंत पंचमी के दिन फली भूत होते हैं। यह निष्ठा और विद्याधन के मंत्र है। वसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे प्रेम, निष्ठा, समर्पण, विद्या, और खुशहाली के त्योहार हैं।

 हमेशा याद रहता है पहला वेलेंटाइन डे --

पहला वेलेंटाइन डे हमेशा याद रहता है और जीवन की दिशा भी तय करता है। इस दिन लड़का और लड़की दोनों की धड़कनें तेज हो जाती हैं, लड़का जहां कैसे कहूं की उलझन से जूझता रहता है लड़की रिश्ते की नईदुनिया में प्रवेश करने से पहले हिचक भी रही है साथ ही कदम भी पीछे नहीं हटाना चाहती। वेलेंटाइन डे और दीपावली की खुशियाँ एक दूसरे से जुदा हैं यह समझने में वक्त लगता है। रिश्ते में आगे वढ़ते समय दोनों में से कोई एक भी जल्दबाजी दिखा दे तो जीवन भर के लिए गलतफहमियाँ हो जाती हैं। कमिट करने से पहले ठंडे दिमाग से जरूर सोचें फिर आगे बढ़ें। यहां पढ़िए कि इस दिन आपको क्या नहीं करना है।

 वैलेंटाइन डे वीक की पूरी लिस्ट  (Valentine Day Week List) ---

वैलेंटाइन डे का त्यौहार 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है और हर एक दिन को विशेष नाम दिया गया है.


7 फरवरी रोज डे (7 February Rose Day):

इसे रोज डे कहते है, इस दिन हम जिसे प्यार करते है, उन्हें गुलाब गिफ्ट करते है , हर गुलाब का कुछ मतलब है. जैसे-


सफ़ेद गुलाब (white rose) White rose says “I Am Sorry”

पीला गुलाब (Yellow rose) Yellow rose says ,”You Are My Best Friend”

गुलाबी गुलाब (Pink rose) Pink rose says “I Like You”

लाल गुलाब (Red rose) Red rose says “I Love You”

8 फरवरी प्रपोज़ डे (8 February Propose Day):

इसे प्रपोज़ डे कहते है, जिसमे जो भी जिसे दिल से प्यार करता है, उसे प्रपोज़ करता है, जिसके अंदाज अलग अलग होते है, जिसे वो खुद सोचता है.


9 फरवरी चॉकलेट डे (9 February Chocolate Day) :

इसे चॉकलेट डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को चॉकलेट देते है, इस तरह सभी मिठास बांटते है.


10 फरवरी टेडी बियर डे (10 February Teddy bear Day):

इसे टेडी बियर डे कहते है, इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को गिफ्ट्स देते है, जिसमे वो सभी अपने सबसे प्यारे इंसान के लिए गिफ्ट्स लाते है.


11 फरवरी प्रॉमिस डे (11th February Promise Day):

इसे प्रॉमिस डे कहते है, इस दिन सभी अपने प्यार को साथ निभाने का वादा करते है. सारी कसमे वादे याद कर. उसे पूरा करने का वादा करते है.


12 फरवरी किस डे (12th February Kiss Day):

इसे किस डे कहते है इस दिन सभी एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है, हर लम्हे को याद गार बनाते है, पिछली बाते याद कर हर तरह से एक दुसरे के हो जाते है.


13 फरवरी हग डे (13th February Hug Day):

इसे हग डे कहते है, इस दिन जोड़े एक साथ रह कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते है. एक दुसरे को प्यार से गले लगाते है और सदा एक दुसरे का साथ देने का अहसास जताते है, जो कि उन्हें हर कठिन वक्त में भी बांधे रखेगा.


14 फरवरी वैलेंटाइन डे (14th February Valentine Day):

यह आखिरी दिन है, जिसे वैलेंटाइन डे कहते है, इस दिन सभी जोड़े एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताते है.इस तरह हर साल यह एक सप्ताह व्यक्ति अपने जीवन साथी, अपने ख़ास दोस्त, अपने परिवार और अपने जिग्री यारों के साथ वक्त गुजरता है. प्यार किसी दिन या वक्त का मोहताज तो नहीं होता, पर प्यार आज की भाग दौड़ में कही छिप गया है और इस तरह पादरी वैलेंटाइन को श्रद्धांजलि देते हुए सभी अपनों के साथ कुछ पलो को बिताते है और उन्हें अपनी यादों में जोड़ते hai।