लहरों से डरकर कस्ती पार नहीं.... लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लहरों से डरकर कस्ती पार नहीं.... लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

लहरों से डरकर कश्ती पार नहीं होती.. सबसे बड़ी motivational कविता... अभी पढ़े

Date 19/6/2023
Karauli, Rajasthan India🇮🇳
 
दोस्तों नमस्कार, 
जैसा कि इस ब्लॉग का नाम ही है मेरी प्रेरणा डायरी ( मोटीवेशन डायरी) । यानी इस bolg पर स्टूडेंट और यूथ को मिलेगे पढ़ने के लिए जबरदस्त motivational  आर्टिकल । जो आपममे भर देंगे नया जोश। एक नई ऊर्जा । और यही है हमारा और आपका असली मकसद  । तो आईये मेरे प्यारे मित्रों। मेरी मोटीवेशनाल डायरी के पेजों को आगे पढ़ते, है और शुरू करते है इसके पन्नों पर लिखी 14vi पोस्ट को पढ़ना । जिसका title ही आप मै नई ऊर्जा भर देगा । आज का title hai :-------
 
Lahro से डरकर कस्ति पार नहीं होतीं 
और कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती ।। 


दोस्तों कविता और  कहानियो मै मोटिवेशं भरा पड़ा है मेरी 
कोसिस रहेगी की  अगर किसी कविता या कहानी में मोरीवेशन छुपा हुआ है, उसे भी आपके सामने लाऊ ताकि आपको कुछ नया पढ़ने को मिले । इसीलिए आज हम चर्चा करेंगे एक जबरदस्त   मोटीवेशनल कविता पर यह कविता आपके "" रोम रोम में जोश भर देगी ये पक्की बात मान मान ना"" ।  पर इसे थोड़े अलग तरीके से पढ़ना l कैसे पढ़ना है ये कविता पढ़ते वक़्त आपको बताऊंगा l यह कविता हो सकता आप में से बहुतों ने पढ़ रखी हो, पर आज हम इसे पढ़गे और इसकी वाख्या करेंगे  इसके पीछे क्या मोटी वेशन है...? कैसे मोटीवेट करती है | इस कविता का एक युवा के लिए  क्या संदेश हो सकता है ..?? ये समझने का प्रयास करेंगे  | मेरी नज़र में इससे बड़ी मोटीवेशनल कविता - कोई दूसरी नहीं। इसके एक एक वाक्य में । एक एक शब्द  मै मोटीवेशन है, अगर लाइन कहूंगा तो कविता के साथ अन्याय हो जाएगा ।एक एक शब्द motivation से भरा पड़ा है  l




    

मेरी   "'प्रेरणा डायरी"..... लहरों के आर-पार।। 
          (Motivational dayri) 




ऐसे युवा और छात्र  सफलता के लिए प्रयासरत है l 
जो अपनी कौशिशों को धरातल पर देखने का इन्ज़ार कर रहे है l जो अपने सपनों को साकार करने 'मैं जुटे हैं, जो अपनी खुबियों को पहचान  कर, उन पर गर्व कर सके इस अभियान जुटे है, और जिनको असफलताओं का दौर भी देखना पड़ रहा है ऐसे छात्रों और युवाओं को हर हफ्ते यह कविता एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।

आज मैं आपको  एक और तथ्य  से अवगत करा दूँ दोस्तों हमारे बीच से भ्रांति है  । कि मोटीवेशन कि आवश्यकता असफल या प्रयासरत ईसान को ही होती है। एक सफल  इंसान को मोटीवेशन जरूरी नहीं l । गलत है। दोस्तो सफल और  कामयाब इंसान को भी मोटीवेशन चाहिए होता है। ताकि वो  अपनी सफलता का दायरा और बड़ा सके l मेरे निजि विचार भी यही है कि  सफल इंसान को भी "मोटीवेट रहने के लिए कुछ "मोटीवेशनल (प्रेरणादायक) साहित्य  ( कहानी, कविता, डायरी , निबंध  ,आर्टिकल्, लेख ) आदी पढ़ते रहना चाहिए ।  जरूरी है ll 

Motivation एक मानसिक और, एक वैचारिक शक्ति है। और न केवल छात्र व  युवा बल्कि व्यापारी,  दुकानदार , बड़ा उद्योगपति , छोटा व्यापारी, एक महिला , सरकारी गैर सरकारी, हर वर्ग को मोटीवेशन कि आवश्यता पड़ती ही है  ll 

 Dosto आज जिस  कविता  की  हम बात कर रहे है उसके लेखक को लेकर कई नाम जुड़े है जैसे - हरिवंश राय बच्चन, सोहन लाल देवेदी आदि l दोस्तो आइये पहले आप इस पूरी कविता को मेरे साथ पढे । शांत चित होकर । एकाग्र होकर l अपनी समस्याओं से थोड़ी देर के लिए दूर होकर। क्योंकि  ये एक खूबी है कि आप  जितना जुड़कर पढ़ते है उतना ही जल्दी वह ज्ञान आप के पास आता है। यह ज्ञान का गुण है मित्रों | आप जितने प्रेम से पढ़ोगे चाहे कोई भी पढाई या ज्ञान हो वो भी उतनी ही शीघ्र आप के पास पहुँचना चाहेगा l आईये अब पहले हम कविता को एक बार पढ़ते हैं---


कविता-- कोसिस करने वालो की कभी हार नहीं होती ll



कोशिश् करने वालों कि कभी हार नहीं होती,
 लहरो से डरकर नौका पार नहीं होती l l 
 

नन्हीं चीटी जब दाना लेकर चलती है 
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ll 


मन का विश्वास रंगो में साहस भरता है, 
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना, ना अखरता है। । 


आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, 
कोशिश करने वालों कि हार नहीं होती। । 


डुबकियाँ सिन्धु में गोताखोर लगाता है
जा जाकर खाली हाथ लौट आता
 

मिलते नही सहज ही मोती गहरे पानी में 
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में ।


मुठी उसकी खाली हर बार नहीं होती, 
कोशिश करने वालों कि कभी हार नही होती।


असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो 1
 क्या कभी रह गई, देखो और सुधार 


जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागों तुम 
संघर्ष का मैदान छोड मत भागो तुम 


कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती।
कोशिश करने वालों कि कभी या नहीं हो 


दोस्तों क्या  लगता है  , आपको  ! कैसा फील करते है आप इसे पढ़ने के बाद l  मै पहले अपनी बात करता हूँ l मेरा तो जोश ही दुगना हो जाता है, जब भी मै इसे पढ़ता हु l और आपको भी निश्चित रूप से हुआ होगा  l मुझे पूरा यकीन है l पूरा विश्वास है  l 



कविता कि वाख्या:-----


दोस्तों कविता की वाख्या क्यो जरूरी है जानते है - वैसे तो इसका भाव एक बार पढ़ते ही  समझ में आ जाता है । इसलिए यह सरस कविता है । इसकी भाषा इतनी जटिल नहीं कि आपको समझने के लिए विषय विशेसज्ञ कि जरूरत पड़े  । वही कविता महान होती है जिसकी भाषा सरल लेकिन उसका मैसेज हमारे लिए ब्बहुत बड़ा हो । ऐसा ही इस कविता में है। भाषा सरल,लेकिन समाज और युवाओं को संदेश - बहुत बड़ा  l दोस्तों में कविता को 2 हिस्सों में बांटकर उसकी वाख्या करता हूँ इसके साथ ही आप कविता का अर्थ भी समझ जायेंगे। 
  
भाग 1. 
व्याख्या

    

@ कोशिश करने ....................मुट्ठी खाली नही होती ।। 



dosto जैसे एक कस्ती का कार्य है, रोज सागर मै जाकर, लहरों से संघर्ष करना, लहरों से लड़ना, अगर लहरों का सामना नही करेगी तो, पार कैसे होगी...?? जैसे एक छोटी सी नाव शक्ति शाली लहरों का मुकाबला करके सागर को पार कर जाती हैं l ठीक उसी प्रकार hame अपने जीवन में रोज नई नई समस्याओं,कठनाईयो, मुस्बितों का सामना करना पड़ता है, हमें इस समस्यों और संकटो का बहादुरी के साथ मुकाबला करना चाहिए जिन्दगी में आने वाली बाधाओं से मुस्कुराकर लड़ना चाहिए | किसी को दोष नहीं देना | खुद संघर्ष करना है। और कामयाब होना  है। एक बार असफल हो गये- कोई बात नही फिर कोशिश करनी है। फिर प्रयास करना है। जैसे सागर कि नौका  लहरों से नहीं डरती हमें भी अपनी असफलताओ से नहीं डरना चाहिए। समस्यओं,संकटो  से नही डरना चाहिए| बस इन सब को पराजित करते हुए आगे बढ़ना है ।। 

अपने चिंटी  देखी होगी ! कितना सा सूक्ष्म जीव है। नन्ही सी जान । पर उसके प्रयास भी हमें बहुत बड़ी सीख देते है। जब यह नन्ही सी चीटीं दाना लेकर ।  अपना भोजन लेकर।  अपने घर की और जाती है औरदीवारों पर होकर चलती है तो दर्जनों सैकड़ो बार फिसल कर गिर जाती है । पर चलना या चढ़ना नहीं छोड़ती l हमें भी असफलताओ
से डरकर अपने प्रयास  नही छोड़ने है। जैसे चीटी फिसली है। गिरती है-लेकिन फिर चढ़ती है। फिर फिसलती है, फिर चढ़ती है और अंत में चढ़ने में सफल हो जाती है वैसे ही हमें भी कोशिश करनी है असफल होने पर फिर कोशिश करनी है बार बार करनी है और अंत में हमे सफलता मिलती ही मिलती है। यह तय है । क्योकि जो कोशिश कहते है उनकी कभी हार नहीं होती !! क्योंकि उसके मन में, उसकी रगों में जीतने का शाहस भरा है। उसका मन जीत के लिए रोमांचित है। इसलिए उसको चढ़ना, गिरना । चढ़ना गिरना । अखरता ही नहीं है। और अत में होता यह है कि उसके सारे प्रयास सफल हो जाते है। कोशिश करने वाला कि मेहनत कभी बेकार नहीं होती । प्रयास और संघर्ष करने वालों को सफलता 100% मिलती है , सच्चा प्रयास कभी नाकाम नहीं होता। सच्ची मेहनत कभी असफल नहीं होती । 
है।

एक गोताखोर गहरे  जल में डुबकियाँ लगाता है और सोचता है कि कभी उसकी मुठी मैं मोती आयेगा । उसे सफल होने का मौका मिलेगा। ये सोचने मैं ही उसका उत्साह और बढ़ जाता है और खाली हाथ लौटने का दुख नहीं होता l और वह बार बार प्रयास करता है और फिर अंत में उसकी आँखे ये देखकर चमक उठती है ,कि उसकी मुठी इस बार हर बार कि तरह खाली नहीं है। दोस्तो गहरे सागर से मोटी चुनना कोई हँसी मजाक है क्या , । कोई सहज कार्य है क्या ...??|। गहरे सागर में मोही चुनना एक बड़ा ही  दुस्कर कार्य है। पर गोताखोर अपने जोश लगन और प्रयास के कारण इसमें सफल हो जाता 

हमें सफल 
होने के लिए, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गहरे सागर में डूब कियाँ लगानी होगी । अर्थात हर बाघा से लड़कर हर चुनौति का सामना करके हमें सफ़लता प्राप्त करनी है  और ये सफ़लता हमे ऐसे ही नहीं मिलती l इसके लिए गोताखोर जैसा जोश, ऊर्जा और शक्ति की अवसएकता होती है।  l  अगर apke पास ये सब है , तो आपकी मुठी हर बार खाली नही होगी उसमें भी सफलता रुपी मोती भर आएगे । एक दिन ऐसा जरुर होगा। 


भाग, 2
व्याख्या



  :- असफलता एक चुनौती ........... ............. हार नहीं होती ll



असफलता एक चुनौति है। हमें इस चुनौति से डरना नहीं बल्कि सहर्ष इसे स्वीकार करना है। उससे लड़ना है। दोस्तो असफलता के भी कुछ ना कुछ कारण होते हैं। अपनी असफलता का दुख करने कि अपेछा हमें उस असफलता के पीछे के कारणों को ढूंढना  चाहिए। पूरा मूल्यांकन करना चाहिए । कमियाँ क्या रही उनका पंता लगाना चाहिए | और उन पर यह विचार करना चाहिए कि उन्हें कैसे दूर करे और फिर सफलता हासिल करने नये प्रयास शुरू कर देने चाहिए।  दोस्तों जिन्दगी में सफलता हवाई बाते करने से ही नहीं मिल जाती उसके लिए जी तोड प्रयास करने पड़ते है। पसीना बहाना पड़ता है। आग में तपना  पड़ता है ।संघर्ष करना पड़ता । बहुत कुछ करना पड़ता है। कुछ किये बिना ही नाम नहीं होता| आपकी जय जयकार तभी समभव है जब आप कुछ नई कामयाबी हासिल करते है  l 


Concluesion:-----


जरूरी नहीं कि मोटीवेशन ( Motivation) हम अपने आदर्श अपने रोल मॉडलों से ही ग्रहण करे | एक व्यक्ति किसी भी चीज से प्रेरणा प्राप्त कर सकता है। लहरो से डरकर नौका पार नहीं होती दुनियाँ कि पावरफुल मोटीवेशनल कविता है । यह कविता हमें हमेशा प्रयास करने, असफलता से न डरने, कोशिश करने, संघर्ष करने , जीत हासिल करने का ऊर्जावान मैसेज  देती है । विशेषकर छात्र व युवाओं को | यह कविता हमें जब जब पढ़नी चाहिए तब तब हमें असफल होने का डर  सताए । सफल और मोटीवेट युवक भी इसे पढ़े|





ब्लॉग - प्रेरणा डायरी। 
वेबसाइट -- prernadayari.blogspot.com