राजस्थान की सड़कों की प्रेरणादायक कहानी. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजस्थान की सड़कों की प्रेरणादायक कहानी. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

राजस्थान कि सड़को कि प्रेरणा दायक कहानी, अमरीका के बराबर होंगे राजस्थान के नेशनल हाईवे.




<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4543233482420494"
     crossorigin="anonymous"></script>



 प्रेरणा डायरी

 केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इस साल के अंत तक राजस्थान के हाईवे अमेरिका के बराबर हो जाएंगे। सरकार राजस्थान में 60000 करोड़ के एक्सप्रेस हाईवे बना रही है। यह राजस्थान ke विकास के इतिहास की एक प्रेरणादायक कहानी बन जाएगी। क्योंकि इससे राजस्थान का अभूतपूर्व विकास होगा। जयपुर दिल्ली के बीच तो हाईवे के किनारे केवल बेचकर इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाई जाएगी। यह एक बेहतरीन और अलग तरह का विकास प्रोग्राम होगा। जो राजस्थान के विकास के लिए अन्य क्षेत्रों को भी प्रेरणा देगा। तीन डब्बे जोड़कर ट्रेन जैसी बसें चलाई जाएगी। और इनमें भी उच्च श्रेणी की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

 बेहतरीन विकास परक प्रोजेक्ट ---

 केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उदयपुर के एक कार्यक्रम में कई बड़ी प्रोजेक्ट की घोषणा की और कई ऐतिहासिक प्रोजेक्ट ओं का उद्घाटन किया। नितिन गडकरी ने यहां 2500 करोड़ की लागत से बने 17 सड़क प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्य किया। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री भजनलाल उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी सेम  कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद रही।

  विकास में मिल का पत्थर बनने ja rahe kuch प्रोजेक्ट --

1.

जोधपुर ग्रीन फील्ड रिंग रोड -- 2000 करोड रुपए से 105 किलोमीटर लंबा बन रहा यह रोड जोधपुर के लिए वरदान साबित  होने वाला हैl इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट जोधपुर की दिशा बदल देगा,


2.

इसके अतिरिक्त जोधपुर में ही एलिवेटेड रोड को भी मंजूरी दी गई है जिसका डिजाइन फाइनल हो चुका है यह लगभग 5000 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा यह भी एक बहुत बड़ी घोषणा माना जा रहा है.


3.

एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट राजस्थान में शुरू होने वाला है नाथद्वारा से हल्दीघाटी तक यह कुंभलगढ़ और चारभुजा जी को भी जोड़ेगा इस हाईवे की लंबाई 142 किलोमीटर है और इसकी और इसमें लगभग 1500 करोड रुपए की लागत आएगी यह काम जल्द से जल्द पूरा होगा भारत के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तो यह भी घोषणा की की 2025 में ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा,

4.

राजस्थान में चल रहा एक अन्य प्रोजेक्ट भी जल्द ही जनता के बीच में समर्पित होने वाला है.डूंगरपुर और सागवाड़ा तक 290 करोड रुपए की कीमत से 190 किलोमीटर लंबा टू लेन हाईवे तैयार किया जा रहा है, यह काम नहीं केवल समय पर शुरू हुआ बल्कि जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा और यह निर्धारित समय पर पूरा होने वाला कार्य साबित होगा,

5.

 राजस्थान के प्रतापगढ़ नीमच चित्तौड़गढ़ को कनेक्ट करने वाला एक और बड़ा प्रोजेक्ट इस समय राजस्थान को मिल चुका है.केंद्र सरकार और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी भी घोषणा करते हुए कहा की प्रतापगढ़ नीमच और चित्तौड़गढ़ को जोड़ने वाला सड़क कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा करने की ओर कार्य किया जा रहा है.

 दोस्तों कुछ समय पूर्व राजस्थान राज्य की गिनती भारत के उन राज्यों में होती थी जो औद्योगिक रूप से बीमार राज्यों में गिने जाते थे. लेकिन पिछले कुछ दशकों में राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र में नए केवल बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकाला है बल्कि तेजी से अपनी प्रगति और अपना विकास भी किया है,वीर और सपूतों की भूमि राजस्थान अब प्रगति के पद पर आगे बढ़ने लगा है, केंद्र सरकार द्वारा  राजस्थान को मिले यह सड़क परिवहन प्रोजेक्ट राजस्थान के विकास में और ऐतिहासिक एवं कारगर साबित होंगे. 

 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर अपने हाथ में ली थी, और यह तय किया कि विकास के लिए देश में एक इंफ्रास्ट्रक्चर जारी करना है, विकसित करना है! जिन क्षेत्रों में पानी और बिजली की कने

क्टिविटी अच्छी होती है वही उद्योग आना पसंद करते हैं, वहां लोगों का विकास भी होता है तो दूसरी तरफ रोजगार भी मिलता हैl पहले राजस्थान में राजमार्गों की लंबाई 7498 किलोमीटर थी. जो 2024 में 10790 किलोमीटर हो गई, राजस्थान में 387 किलोमीटर 8 लाइन 832 किलोमीटर सिक्स लेन, 2400 किलोमीटर फोरलेन,और 6320 किलोमीटर टू लेने का निर्माण किया है,

 टॉप लेवल होगी जयपुर दिल्ली कनेक्टिविटी --




 सरकार ने जयपुर रिंग रोड पर निर्णय करके काम को जल्दी पूरा किया है इस वक्त कुछ ही काम शेष बचा है नितिन गडकरी ने घोषणा की की 5000 करोड़ से 6 लेने ग्रीन फील्ड 92 किलोमीटर का काम 3 माह में शुरू कर देंगे, किशनगढ़ से दिल्ली तक के काम को जून तक पूरा किया जाएगा एवं उसे पूरे मार्ग को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से प्रदेश की दूरी कम होगी. इन दोनों औद्योगिक क्षेत्र से राजस्थान की दूरी कम होने के कारण यहां पर विकास के बेहतरीन अवसर उपलब्ध होंगे लोगों को रोजगार मिलेगा पर्याप्त ejafa होगा, इससे प्रदेश के औद्योगिक औद्योगिक विकास को भी तीव्र गति प्रदान हो सकेगी, जयपुर बांसवाड़ा रतलाम हाईवे निर्माण से भी प्रदेश के पर्यटन विकास को विकसित करने में काफी मदद मिलेगी, राजस्थान की देशभर और विदेशों में पर्यटन के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान है, इस पहचान को और अधिक कामयाब रूप दिया जा सकता है,

 इसके अतिरिक्त राजस्थान में खनन उद्योग की भी अपार संभावनाएं हैं, इन हाईवे और मेगा हाईवे प्रोजेक्ट ऑन से राजस्थान में खनिज उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा, उसके विकास की संभावनाएं भी और अधिक प्रबल होगी,

 कहते हैं किसी भी देश और प्रदेश के विकास की रहे उनकी सड़कों से गुजरती हैं. किसी भी देश और राज्य की सरकारी मां की प्रगति का सूचक होती है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार सड़कों के विकास के लिए तेजी से प्रयास करती है  


निष्कर्ष / सारांश  --


 सड़के बिजली पानी चिकित्सा स्वास्थ्य विकास के आधारभूत ढांचे माने जाते हैं। इन्ही संरचनाओं के द्वारा किसी भी देश एवं राज्य के विकास का पैमाना निर्धारित किया जाता है। जितनी विकसित अवस्था में यह आधारभूत सुविधाएं लोगों को प्राप्त होती है वह देश या राज्य उतना ही विकसित माना जाता है। सड़कों, राजमार्गों, मेगा हाईवे, आदि योजनाओं से न केवल विकास को गति मिलती है बल्कि लोगों को लाखों की संख्या में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। सड़के किसी भी देश के विकास की धमनियां मानी जाती है। पिछले कुछ दशकों में राजस्थान का विकास विशेष कर सड़कों का विकास तेजी से हुआ है। अब केंद्र सरकार की इन बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा एवं कुछ प्रोजेक्ट  के पूरे होने पर उनका लोकार्पण एक अहम बात मान जा रहा है। राजस्थान के लिए केंद्र सरकार ने बेहद अहम और खास महत्व रखने वाले सड़क प्रोजेक्ट का ऐलान किया है जो एक हम घटना है।