प्रेरणा पर प्रश्नोतरी ( questionary on maotivation) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रेरणा पर प्रश्नोतरी ( questionary on maotivation) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

प्रेरणा पर प्रश्नोतरी-1 2023 (questionary on motivation)

Hindaun, Rajasthan (🇮🇳india) 

दोस्तों नमस्कार , 

आप सब पाठकों का बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ, मेरी प्रेरणादायक डायरी (motivational dayri) डायरी ब्लाग पर आप इस अयरी को इतना प्यार और सम्मान दे रहे हैं। इसके लिए में हमेशा आप सब का ऋणि रहूँगा इस ब्लाग में हम अब तक 19 पोस्ट motivation पर पढ चुके है । दोस्तों मैं एक पोस्ट लिख रहा था। लेकिन मेरे मन में यह विचार आया है कि क्यो ना एक पोस्ट प्रेरणा से सम्बन्धित प्रश्न उत्तरों के रूप में तैयार कि जाए। और आपके मन में उठ रहे सवालों को शांत किया जाए। दोस्तो भले ही ये सवाल सीधे तौर पर आपके द्वारा पूछे गये प्रश्न नहीं पर इनके पढ़कर निश्चित तौर पर आपको प्रसन्नता होगी। अपनी विषय वस्तु प्रेरणा (Motivation) को आप और अधिक बेहतर ढंग से समझ पाएगे । जब हम किसी भी Topik को पढ़ते है तो जब तक उस टॉपिक से संबंधित questions को नहीं देखते, तब तक ऐसा महसूस होता है जैसे टॉपिक क्लीयर ही नहीं हुआ । ऐसी फिलिग्स आती है जैसे कुछ अधूरा- अधूरा सा है। ऐसा अपने भी अनुभव किया होगा

जैसे मान लेते (example ) कि आप भारत का भूगोल (geography of india)पढ़ रहे हैं,  और सबसे पहले पहला चैपटर् ही पड़ रहे है।  तो अमूमन पहला चैप्टर भारत कि आकृति एवं विस्तार का होता है। Aap चाहे किसी भी देश (country) कि बात करें । पहला टॉपिक तो आकृति और विस्तार का ही होता है।जब तक आप इसे नहीं पढ़ेंगे आपको कैसे समझ आयेगा की उस देश का भूगोल ( geography) क्या है  ....?? उस देश का नक्सा(map) कैसा है....? अगर आप अमेरिका का भूगोल ( geography of USA) पढ़गे तो वहाँ भी आप लगभगा यहि-पढ़गे कि अमेरिका कि आकृति, विस्तार, सीमाएँ, पड़ौसी देश, वहाँ के पड़ौसी देशों से लगने वाले राज्य, सागर (sea)से लगने वाली सीमा । आप किसी देश या राज्य (state) का भूगोल पढ़ते समय पहला चैप्टर यही पढ़ोगे। अब  आपने ये पहला  चैप्टर 1 -2 बार अच्छे से पढ़ लिया, पर आपको कुछ छुटा छूटा सा । कुछ अधुरा- अधुरा सा लगेगा । क्योंकि अभी आपने उस पाठ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरों (Question - Answer) को नहीं पढ़ा । जैसे ही आप आकृति एवं विस्तार पाठ के सभी प्रश्नों एवंं उत्तरों को पढ़कर समझ लेते है । तो एकदम से आपके topik / विषयवस्तु में सम्पूर्णता आ जाती है। आप पाठ को पूरी तरह समझ जाते है। आपको अतिरिक्त विषय वस्तु का भी ज्ञान हो जाता है। ठीक इसी प्रकार ही हमारा चैप्टर है/ contant है। इससे सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ लेने से हम प्रेरणा को और अधिक भलि . भांती समझ पाएगे । ये ब्लाग मेरी प्रेरणादायक dayri(motivational dayri) आपको किसी syllebus या परीक्षा कि तैयारी के लिए आर्टीकल प्रकाशित नहीं करता , यहाँ मेरा मकसद आपको compitition कि तयारी करवाना नहीं अपितु आपको परीक्षा /व्यापार /उद्योग /नौकरी /Job आदि कि तैयारी के लिए तैयार करना है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने वाले आर्टिकल आप तक पहुँचाता है। दोस्तो प्रतियोगी परीक्षाओं /compitition कि तैयारी भी हम के लिए करवायेगे। पर उसका content और वो blog अलग होगा । आपको सूचित कर दिया जाएगा फिलहाल हम मोटीवेशन और और उससे संभंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों कि चर्चा कर रहे हैं। 

बमुस्किल्  10-15 Important  question होगें बस। बहुत ज्यादा प्रस्न नहीं है। पर इन्हें पढ़कर आप प्रेरणा को और अधिक अच्छे से समझ सकते है - तो आइये देखते है कुछ प्रश्नोतरों को 

( short answer types question ) 

( लधु उत्तर प्रसन्) 


Question 1. प्रेरणा (motivation) किसे कहते है..? 

Answer - अभिप्रेरणा का अंग्रेजी समानार्थक शब्द है motivation जिसकी उत्पत्ति बैटिन भाषा के (Latin) के शब्द Motum से हुई है। जिसका अर्थ है गति करना या to move या कोई क्रिया करना 


Question 2. प्रेरणा कि महत्वपूर्ण  परिभाषा जो किसी प्रसिद्ध विद्वान दुवारा दी गई हो ? 

उत्तर :- प्रेरणा के मनोवैज्ञानिक अर्थ को स्पष्ट करने के लिए आइये कुछ परिभाषाएँ देखते है - 

Gud महोदय :--" प्रेरणा कार्य को आरम्भ करने जारी रखने और नियमित करने कि प्रक्रिया है। "

ब्लेयर, जोन्स एवं सीम्पसन के अनुसार प्रेरणा :----"जिसमें सीखने वाले की आन्तरिक शन्तियाँ या आवश्यकताएँ उसके वातावरण में विभिन्न लक्ष्यों कि और निर्देशित होती है।"

Question 3. मोटीवेशन शब्द कि उत्पत्ति किस भाषा से हुई है..? 

उत्तर- मोटीवेशन शब्द कि उत्पत्ति स्मैटिन भाषा के शब्द motam से हुई है जिसका अर्थ होता है गति करना (Motion, मोशन ) 

Question 4. किस प्रेरणा को बाह्य प्रेरणा भी कहते है।

उत्तर --- नकारात्मक प्रेरणा को । 


Question 5.प्रेरणा कितने प्रकार की होती है ?

उत्तर--  प्रेरणा दो प्रकार की होती है -

1.सकारात्मक 2 .नकारात्मक। 


Question 6. प्रेरणा के स्रोत कौन कौन से है ? 

प्रेरणा के निम्न लिखित 4 मुख्य स्रोत है 

- -आवश्यकता (need)--

 --चालक (Drive) --

 -- उद्दीपन (Incentives) 

  -- प्रेरक (Motives) 


Question 7. प्रेरक (motive) किसे कहते है? 

उत्तर :----प्रेरक व्यक्ति को विशेष प्रकार कि क्रिया और व्यवहार करने के लिए प्रेरित करते है। एलिस क्रो के अनुसार  "प्रेरकों को ऐसी आंतरिक दशा या शक्ति माना जाता है, जो व्यक्ति को निश्चित लक्ष्यों कि और प्रेरित करती है। प्रेरक एक व्यापक शब्द है । कुछ विद्वान  इनको जन्मजात और अर्जित, दो प्रकारों मे मानते हैं जबकि कुछ मानोवेज्ञानिक दशाएँ मानते है। मैसलो प्रेरक के दो प्रकार बताते है जन्मजात 2 अर्जित । 


Question 8. जन्म जात प्रेरक क्या होते है ? 

ये प्रेरक व्यक्ति में जन्म से ही पाये जाते है। इनको जैविक या शारीरिक प्रेरक भी कहते हैं । जैसे - भूख, प्यास, काम, निद्रा, विश्राम आदि ।

 

Question 9. अर्जित प्रेरक क्या है..? 

उत्तर- ये वो प्रेरक है जो अर्जित किये जाते है या सीखे जाते हैं जैसे रुचि, आदत, 



Question 9. प्रेरणा कि कोई 5 विशेषताएँ बताइये प्रेरणा कि विशेषताए:- 

-- यह एक ऐसी आंतरिक शक्ति है, जो व्यक्ति को प्रेरित करती है

---  प्रेरणा लक्ष्य उन्मुख होती है एक छात्र / व्यक्ति को अपने लक्ष्य कि और अग्रसर करती है 

   -- अभिप्रेरणा हमारे व्यवहार को निर्देशित एवं नियमित करती है। 

  -- प्रेरणा ध्यान एवं रूचि को विकसित करके हमारे अधिगम (Learning) में सहायता प्रदान करती है । 

  --  प्रेरणा एक जटिल प्रक्रिया है, जो प्राणी के अन्दर तथा पर्यावरण में प्रभावित अनेक चरों ( Variables) द्वारा प्रभावित होती है। 


Question 10  - शिक्षा किसे कहते हैं.? 

दोस्तो केवल पढ़ लेना, स्कूल चले जाना। या साक्षर होना, केवल यही शिक्षा नहीं है। गाँधी जी ने स्वम शिक्षा के बारे में विचार देते हुए कहा कि शिक्षा एक छात्र के शरीर, आत्मा, और मतिष्क के विकास कि प्रक्रिया । शिक्षा वही सार्थक जो बालक का सर्वागीण विकास करे | आधुनिक काल में ही शिक्षा महत्वपूर्ण है, ऐसा नहिं है अपितु प्राचीन काल में भी शिक्षा को मनुष्य का तृतीय नेत्र कहा जाता था। यह बात उस समय भी इसके महत्व को इंगित करती है। आधुनिक समय में डॉ. राधाकृष्णन :---  ने शिक्षा पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा " शिक्षा वह है जो मनुष्य और समाज दोनों का निर्माण करें। इस कार्य के बिना शिक्षा अनुर्वर (Incomptete) । 


Question 11  प्रेरणा कि विधियाँ कौन कौन सी है, नाम बताइये .?? 

-रूचि । 

-सफलता । 

-- प्रतिदुवंदिता।  

 -- प्रशंसा । 

 -- पुरुस्कार। 

-- परिणाम का ज्ञान | 

---  आवश्यकता का ज्ञान | 

-- खेल विधि | 

-- असफलता का भय दिखाकर । 

-- अच्छी शिक्षण सामग्री और अच्छी शिक्षण विधियों का प्रयोग करके। 


Imagination 

Question 14 . कल्पना क्या होती है. ? 

उत्तर : -- दोस्तो कल्पना एक आश्चर्यजनक मानसिक प्रक्रिया है, जिसमें हम पिछले अनुभव के आधार पर किसी नई वस्तु का निर्माण करते है । कल्पना एक रचनात्मक और स्राजनत्मक गुण है। कल्पना  के माध्यम से ही मनुष्य ने निर्माण किया।और विकास किया । आविष्कार, खोज, साहित्य, लेखन, नव  निर्माण, आदि सब कल्पना कि देन है। 


question 15.  अधिगम (Learning) किसे कहते है.? 

।उत्तर :- आधगम जीवनपर्यन्त चलने वाली एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने अनुभवों द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाता है " । जैसे--पहली बार बालक जब गर्म गैस चूल्हे को छू लेता है। उसे जलन और पीड़ा होती है। अब अब कभी भी वह गर्म चूल्हे के पास जाता है तो उसे छूने का प्रयास नहीं करता क्योकि उसने सीख लिया की आग से जलते है। और अपने व्यवहार में परिवर्तन कर लिया अर्थात अब गर्म चूल्हे से दूर रहने का फैसला निर्णय कर लिया। मनोवैज्ञानिक स्किनर (skinner- A.P. 199) अधिगम् को परिभाषित करते हुए कहते है कि " सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामजस्य कि प्रक्रिया है। " Learning is a process of progressive be haviour adaptation l " 

 

Question 16. प्रेरणा का क्षेत्रिय सिद्धान्त (feld thory) किसने दिया।  

उतर :-- कूर्त लेविन ने। 


Question 17. प्रेरणा इतनी महत्वपूर्ण  क्यो है. ? 

उत्तर - दोस्तो प्रेरणा बड़ी जरूरी ताकत है। 

-- प्रेरणा आपको आपको लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अग्रसर करती है। 

--प्रेरणा हमारी कार्यकुशलता और उत्पादकता को बढ़ा देती है, जिससे हमें सफलता प्राप्त होती है। 

--प्रेरणा इंसान  के अन्दर उत्साह, जोश और सकारात्मकता का संचार करती है। 

 -- प्रेरणा व्यक्ति को निर्देशित व्यवहार के लिए तैयार कर देती है।

 इन 4-5 बिन्दुओं को पढ़कर ही आप सरलता से यह समझ गये होंगे कि प्रेरणा इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों है। 


दोस्तों ये थे प्रेरणा ( motivation) से सम्बंधित लधु उत्तर वाले प्रसन्। Motivation MCQ वाली पोस्ट जल्दी पब्लिश करूँगा। 


ब्लॉग -- प्रेरणा डायरी। 

Website / Link- prernadayari.blogspot.com

Email address- lalkedar04@gmail.com