सीमेंट-- 2024 की तैयारी। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सीमेंट-- 2024 की तैयारी। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

सीमेंट - 2024 की तैयारी।

Tudawali, rajasthan, india

प्रेरणा डायरी
कैसे करें सिमत 2024 कि तैयारी....?
सी मेट कि तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए प्रेरणा दायी एडवाइज।

 अभी के आज के आर्टिकल में मैं आपको सिमट से संबंधित बेसिक, मौलिक और वह जानकारियां दे रहा हूं जो आपको सिमट की तैयारी के लिए प्रेरित करने  में बेसिक योगदान देगी। मैंने अपनी पिछले एक आर्टिकल में इस बात पर चर्चा की थी कि प्रबंधन की है और तकनीकी शिक्षा से संबंधित कोर्सों पर टेक्निकल आर्टिकल तो बहुत लिखे गए हैं लेकिन प्रेरित करने वाले आर्टिलों की कमी है आज कई आर्टिकल आपको सीमेंट 2024 की तैयारी के लिए प्रेरित करेगा ऐसी उम्मीद करता हूं और इस आर्टिकल में आपको बेसिक जानकारी दी जा रही है, जो बेसिक होने के साथ बहुत महत्वपूर्ण भी है।


 सीमेंट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं सीमेंट आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 है यह परीक्षा भारत में एमबीए के जैसे मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। सीमेंट के आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 है परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। आज के इस आर्टिकल को हम निम्न बिंदुओं के माध्यम से रीढ़ करेंगे --

सी मेट का पूरा नाम -

 सीमेंट अर्थात -"कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट"
, यह सीमेंट का फुल फॉर्म है। अर्थात इस परीक्षा के माध्यम से भारत के प्रबंध प्रबंध संस्थानों में प्रवेश होता है जहां मैनेजमेंट की शिक्षा की प्राप्त की जाती है। इनमें बा जैसे कोर्स शामिल होते हैं। MBA = master of bussiness administration। अर्थात व्यवसाय प्रबंधन में मास्टर डिग्री। दोस्तों बड़ी-बड़ी नेशनल राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्रबंधक के पदों पर उनकी नियुक्ति होती है इसलिए यह एक बहुत बड़ा अवसर भी होता है और एक बड़ी परीक्षा भी है। इस कोर्स को करने वालों को राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बड़े पद भी मिलते हैं।

 सीमेंट परीक्षा का बेसिक पैटर्न-

 18 अप्रैल 2024 को सीमेंट के आवेदन की अंतिम तिथि है और मैं में परीक्षा का आयोजन होगा। सीमेंट परीक्षा 2024 के पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे यह सवाल एमसीक्यू फॉर्मेट में होंगे अर्थात बहुविकल्पीय प्रश्न यानी कि ऐसे प्रश्न जिसमें चार विकल्प दिए हुए होते हैं। आपको एक सही विकल्प का चयन करना होगा। सलवार सिलेबस को कर करते हुए पूछे जाएंगे, और कई क्षेत्र को कर करेंगे। इसमें होने वाले महत्वपूर्ण पेरो में डाटा इंटरप्रिटेशन, क्वानटेटिव टेक्निक, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कंप्रीहेंशन,  जर्नल अवेयरनेस,  और इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप  पेपर काफी महत्वपूर्ण और अहम् होते हैं।

 इस परीक्षा के लिए निर्धारित समय 180 मिनट अर्थात 3 घंटे का होगा जबकि परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी।


 यह बातें ध्यान रखें -

 ध्यान रखें सीमेंट परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की। जाती है और देश भर में अलग-अलग केदो पर आयोजित होने वाली परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले इसका पैटर्न समझ में आना जरूरी है। आप सीमेंट के अलावा अगर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले उसे परीक्षा का पैटर्न समझना जरूरी होता है यह फर्स्ट स्टेप भी होता है। क्योंकि पैटर्न समझ में आने के बाद ही सही दिशा में आपकी तैयारी शुरू होती है। यदि आप सीमेंट की परीक्षा में अलग-अलग क्षेत्र पर पूछे जाने वाले 100 सवालों को तभी हल कर पाएंगे जब उन क्षेत्र को समझ पाएंगे सीमेंट की तैयारी से जुड़ी कई बेसिक किताब में मार्केट में उपलब्ध है मैं किसी बुक का नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन, लेकिन आपके ही भूखा का रिव्यू करके किसी एक अच्छी बुक से अपनी मदद ले सकते हैं इसके अतिरिक्त सीमेंट की ऑनलाइन तैयारी से जुड़ाव पदार्थ भी काफी मात्रा में उपलब्ध है आप इनकी मदद ले सकते हैं सीमेंट की तैयारी करवाने वाले अनेक ट्यूटोरियल वीडियो यूट्यूब पर डाले हुए हैं जो पूरा पैटर्न आपको समझे हुए हैं आप इन वीडियो की मदद लेकर इस पैटर्न को आराम से और बहुत अच्छे ढंग से समझ सकते हैं।

परीक्षा का तनाव और दबाव ना लें - 

आज न केवल  पढ़ाई  मैं स्टूडेंट बल्कि हर कार्य को करने वाला व्यक्ति कुछ नहीं कुछ समस्याओं को लेकर दबाव और तनाव में रहता है। यदि कुछ समय के लिए असफलताओं का सामना करना पड़ता है तो यह स्थिति और बढ़ जाती है। इससे लगातार सर में दर्द रहता है और नींद भी ठीक से नहीं आती है। तनाव से एक छात्र की ईश्वर शक्ति पर भी विपरीत असर पड़ता है इसलिए कभी भी किसी परीक्षा को देते वक्त तनाव मुक्त रहे। ताकि आपकी परीक्षा अच्छे से संपन्न हो। आप अपने मन को अपनी सफलता के लिए केंद्रित करें दोस्तों जीवन में सफलता के लिए लगातार लगे रहना पड़ता है। टिक टिक करती हुई घड़ी हमें यही बताती है कि जीवन चलने के लिए है रुकने के लिए नहीं। आप अपनी इस सीमेंट परीक्षा की तैयारी बिल्कुल तनाव मुक्त और दबाव मुक्त रहकर करिए और यह सोचे कि आपका पेपर अच्छा होगा आप इसमें सफलता प्राप्त करेंगे।

 कॉन्सेप्ट पर अधिक फोकस करें -
 
 रोजाना कम से कम 6 घंटे तैयारी के लिए जरूर निकले जिसे अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं। जिन सेक्शंस कि आपकी अच्छी तैयारी है उन्हें थोड़ा कम समय दे सकते हैं जबकि जो क्षेत्र वीक है उसे पर अधिक फोकस करें। कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां कांसेप्ट को समझना जरूरी है ऐसी जगह पर रहते नहीं क्योंकि सवालों को कम समय और बेहतर तरीके से हल करने के लिए कांसेप्ट का क्लियर होना जरूरी होता है।



 यदि आपका कांसेप्ट क्लियर नहीं है तो आप उसे पोर्शन को अच्छे तरीके से सॉल्व नहीं कर सकते। इसलिए जहां कॉन्सेप्ट वाला मैटर हो वहां सबसे पहला कांसेप्ट को क्लियर करने पर ध्यान दें रखने पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें। जो भी तैयारी होती जाए उसे हफ्ते में एक दिन रिवाइज जरूर करें ताकि परीक्षा से पहले के दिनों में रिवीजन के लिए अधिक समय ने देना पड़े और याद किया हुआ भूल नहीं। क्योंकि एक बार तैयार करने के बाद लंबे समय तक रिवीजन ने करने से वह चीज है मन से डिलीट हो जाती हैं। अधिक समय देना होता पड़ता है। जिन विषयों में मुश्किल आती है उनके लिए मैटर की मदद लें या ऑनलाइन मदद ले सकते हैं फार्मूला हमेशा लिखकर याद करें अपने स्टडी रूम में फॉर्मूलों की लिस्ट बनाकर उसे चिपका सकते हैं ताकि वह रोज रिवाइज होते रहे और कोई गलती ना हो इसके अलावा मन में नकारात्मक बातों को ने आने दे रोज 30 मिनट एक्सरसाइज या मेडिटेशन जरूर करें। आज मैं भी आपको एक अनोखा मेडिटेशन बताता हूं। जो आपकी लक्ष्य प्राप्ति में मदद करेगा --

 Example- विजुलाइजेशन मेडिटेशन

 दोस्तों यह एक ऐसा योग है जिसे करने से आप जो चाहते हैं उसे हासिल कर सकते हैं, जी हां लेकिन आप लंबे समय तक लगातार इसका अभ्यास करती रहिए इसमें केवल कुछ मिनट का ही समय लगता है आप इसे 15 से 20 मिनट तक कर सकते हैं प्रारंभ के समय में 5 मिनट तक का टाइम ही काफी होता है। आपका जो भी लक्ष्य है उसकी इमेज आपको अपने दिमाग में बनानी है और उसे संबंधित बातों पर ही गौर करना है इन सब की एक इमेज एक पिक्चर बनाकर अपने मस्तिष्क में घुमानी है। इसीलिए इसी व्यायाम का नाम विजुलाइजेशन मेडिटेशन है। इसके माध्यम से छात्र अपने मस्तिष्क को लक्ष्य के प्रति जागृत करता है। रोज ऐसा करने से मानव की मस्तिष्क में उसके लक्ष्य के प्रति सकारात्मक विचार उत्पन्न हो जाते हैं और उसका आत्मविश्वास बढ़ाने लग जाता है।

 कैसे करें - सबसे पहले यह ध्यान रखें कि जब भी इस मैडिटेशन को करें तो तन और मन दोनों रिलैक्स होने चाहिए शांत जगह होनी चाहिए। ऐसा स्थान आपको उपलब्ध है वहां पर आप शांत मन से आंखें बंद करके बैठ जाइए। अपने भटक रहे मन को एक जगह रोकर अपनी सांसों पर केंद्रित करने का प्रयास करें। जब आपका सांसों और आपके मन पर नियंत्रण होने लगे तो धीरे-धीरे अपने लक्ष्य पर विचार केंद्रित करें उसके लिए आपको प्रयास करना है पूरा पूरा प्लान आपके दिमाग में होना चाहिए, इस बात पर विचार करें की चुनौतियों से कैसे निपटा जाए। इस तरह आप विजुलाइजेशन मेडिटेशन का अभ्यास करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का एक सफल प्रयास कर सकते हैं।

 सदी हुई रणनीति अपनाएं -


 अपनी परीक्षा के लिए एक सही रणनीति बनाएं और रणनीति को अपने हिसाब से बनाएं क्योंकि, अपनी क्षमताओं के बारे में सबसे अधिक आप स्वयं जानते हैं। किसी और की हेल्प लेकर या किसी और की मदद से बनाए गए पैटर्न को अपनाकर आप अच्छा परिणाम हासिल कर सकें इस बात की 100% गारंटी नहीं होती है। इसलिए अपनी स्वयं की क्षमताओं का आकलन करते हुए अपनी परिस्थितियों को भागते हुए इस इसकी रणनीति तैयार करें। रणनीति के साथ ही यह बात भी ध्यान रखें की परीक्षा का आयोजन में में होगा। तारीख फिलहाल जारी नहीं की गई है इसलिए सुनिश्चित करने की माई के पहले हफ्ते तक पूरा सिलेबस कर हो जाए रोजाना तैयारी में 500 क्षेत्र को बराबरी से शामिल कर दे ताकि हर क्षेत्र को समझ पाएं हर क्षेत्र का अभ्यास करें। हर सक्शन को समय दें।



 ब्लॉग - प्रेरणा डायरी।
वेबसाइट  - prernadayari.blogspot.com